उत्तराखंडपर्वसरकार का फैसला

बड़ी खबर….सरकार ने इन संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों के लिए कल घोषित किया अवकाश, पढ़िए पूरा आदेश

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी संस्थानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को करवा चौथ पर अवकाश का तोहफा दिया है। यानी कल।करवा चौथ का दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद आज विदिवत इसके आदेश हो गए हैं। इसका लाभ सरकारी संस्थानों, प्राइवेट संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों तथा राज्य सरकार के अधीन आने वाले विभागों में काम करने वाली महिलाओं को मिलेगा। हालांकि सार्वजनिक अवकाश और विवाहित और अविवाहित महिलाओं को लेकर इस आदेश में स्पष्ट नहीं किया गया। इसे लेकर कुछ लोग जरूर परेशान हैं। खासकर जिन स्कूलों, संस्थानों या विभागों में अधिकांश महिलाएं काम करती हैं, वहां अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर सोशल मीडिया में भी खासी बहस चल रही है। देखिए सरकार का आदेश….

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button