बड़ी खबर…..उत्तराखंड में तैयार हुआ “यूनिफॉर्म सिविल कोड” का ड्राफ्ट, इस तारीख से लागू करने की योजना
फ्
देहरादून। देवभूमि से समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की तैयारी का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव के दौरान जनता से किया वादा पूरा करने की तरफ बढ़ रहे हैं। इसका ऐलान भी मुख्यमंत्री धामी ने आज सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी। इसके बाद ड्राफ्ट को आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू कर देंगे। यह निर्णय देश के इतिहास में महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके बाद भाजापा शासित और अन्य राज्यों में इसे लागू करने की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। दुनिया के अमेरिका समेत विकसित देशों में इसे लागू किया जा चुका है। भारत मे 1840 से इस पर चर्चा चल रही है। 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं। लॉ कमीशन से रिपोर्ट मांगने के बाद उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव में इस प्रमुख मुद्दा बनाया और जनता से वादा किया कि वह राज्य में इस लागू कर देंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों की एक कमेटी ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बनाई थी। कमेटी कई माह से ड्राफ्ट बना रही थी। आज मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में बड़ी जानकारी मीडिया में साझा की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2 फरवरी को यूसीसी की रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद 5 से 8 फरवरी के बीच विधानसभा सत्र में इस पर विधेयक लाकर राज्य में लागू कर दिया जाएगा।