देहरादून। राजधानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मामले में एसएसपी दिलीप कुंवर ने नेहरू कॉलोनी के थानेदार को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। मामले की गोपनीय जांच भी बिठाई गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो सके।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दून यूनिवर्सिटी में इगास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान दून यूनिवर्सिटी के करीब कार्यक्रम में जाते वक्त मुख्यमंत्री की फ्लीट को गलत रास्ते पर ले जाया गया। जहां अंधेरा होने पर पूरी फ्लीट को वापस करना पड़ा। जबकि फ्लीट में लगी जिप्सी की लाइट बंद होने तथा क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट खराब होने की बात भी सामने आई है। रात को ही सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने थाना क्षेत्र की पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर कर दी थी। आज मामले में एसएसपी दिलीप कुंवर ने पूरे मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी जिलों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के दौरान सुरक्षा मानकों पर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं।