उत्तराखंड में नकल करने वाले 20 दरोगाओं पर बड़ी कार्रवाई, नकल कर पुलिस में हुए थे भर्ती
देहरादून । उत्तराखंड में नकल कर भर्ती हुए 20 पुलिस दरोगाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। विजिलेंस जांच में नकलची दरोगाओं की पहचान होने पर पुलिस मुख्यालय ने 20 दरोगाओं को सस्पेंड करने के निर्देश संम्बधित एसएसपी को दिए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द कुछ और दरोगाओं पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। विजिलेंस की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तराखंड में 2015 में हुई दरोगा भर्ती में नकल कर कुछ दरोगाओं पर आरोप है कि वह नकल से दरोगा बने हैं। इस मामले की सरकार ने विजिलेंस जांच कराई थी। इस मामले में कुछ दिन पहले विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय और शासन को सौंपी थी। आज इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन ने 20 दरोगाओं को सस्पेंड करने के निर्देश सम्बंधित जिलों के कप्तान को दिए हैं। अब जिस जिले में नकलची दरोगा तैनात हैं, वहां के कप्तान उन दरोगाओं को सस्पेंड करेंगे।