Uttarakhandउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्रवाईदावा

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 46 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बार फिर नशा तस्करों पर करारी चोट की है। जनपद उधम सिंह नगर के कोतवाली किच्छा क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 46 लाख रुपये आंकी गई है।

ड्रग्स फ्री अभियान की पृष्ठभूमि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत एसटीएफ को राज्यभर में नशा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एएसपी स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन तथा एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया गया।

नशा तस्करी में गिरफ्तार अभियुक्त

संतोख सिंह, पुत्र संता सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारे के पास, उम्र 40 वर्ष गिरफ्तार किया है।पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन बरेली से लाकर उधम सिंह नगर में ऊंचे दामों पर बेचता था। उससे अन्य नशा तस्करों के नेटवर्क की जानकारी भी मिली है, जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी से 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाजार क़ीमत करीब अनुमानित कीमत लगभग 46 लाख रुपये बताई गई। 

अब तक की बड़ी उपलब्धियां 

  • चरस बरामदगी: 11 किलो 981 ग्राम
  • हेरोइन बरामदगी: 1 किलो 356 ग्राम
  • एमडीएमए: 7.41 ग्राम
  • अफीम: 2 किलो 513 ग्राम

 टीम की भूमिका

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम निरीक्षक पावन स्वरुप, विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, HC मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, कोतवाली किच्छा पुलिस टीमउ.नि. बसंत कुमार, आरक्षी किशोर कोहली, आरक्षी देवराज, आरक्षी बृजमोहन शामिल रहे।


एसटीएफ की जनता से अपील

एसएसपी STF श्री नवनीत भुल्लर ने कहा कि नशा समाज और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करता है। किसी भी तरह की सूचना या शिकायत के लिए जनता तुरंत STF से संपर्क कर सकती है। 📞 संपर्क नंबर:0135-2656202, 9412029536 ।नशे से दूर रहें, नशा तस्करी की जानकारी पुलिस को दें और ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button