उत्तराखंड में नए डीजीपी की ताजपोशी से पहले सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला, अब इनका डीजीपी बनना तय
देहरादून। उत्तराखंड में 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी अशोक कुमार की जगह कौन सीनियर आईपीएस लेगा, इसे लेकर चर्चाएं आम हैं। इस बीच आज शासन ने दो एडीजी रैंक के सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इससे नए डीजीपी को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ होती दिख रही है। हालांकि अभी यूपीएससी से विधिवत प्रस्ताव सरकार को प्राप्त होगा। इसके बाद विधिवत नए डीजीपी की घोषणा होगी।
आज मंगलवार को सरकार ने उत्तराखंड में पुलिस के दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल दी है। सरकार ने पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया है। साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का कार्यभार भी संभालेंगे। गौरतलब है कि अभी तक विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण का पदभार आईपीएस अभिनव कुमार के पास था। आईपीएस अभिनव कुमार को कोई भी नया पदभार नहीं दिया गया है। आज संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसके विधिवत आदेश जारी किए हैं।