Uttarakhandउत्तराखंडपुलिस

उत्तराखंड में बड़ी आपराधिक वारदात से पहले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के बदमाश की पुलिस से मुठभेड़

देहरादून। राजधानी पुलिस की अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से जुड़े बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा घायल बदमाश से पूछताछ की गई। इधर, दून पुलिस की बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रेमनगर के टी-स्टेट में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हो गई। पुलिस ने चेकिंग की डर से भाग रहे बदमाश की मौके पर घेराबंदी कर बदमाश को कार्रवाई में पकड़ लिया। इस घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुठभेड़ में घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में भर्ती बदमाश का हालचाल लेते हुए पूछताछ की। इधर, बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ की खबर पर जिलेभर के सभी आउटपोस्ट पर सघन चेकिंग कर जनपद की सीमाएं सील की गई। पुलिस के अनुसार रू चौक टी स्टेट में मुठभेड़ में घायल बदमाश के दाहिने पैर में गोली है। पुलिस ने मौके पर घायल बदमाश को गिरफ्तार, कर बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद किया है। इस दौरान घायल बदमाश को पुलिस द्वारा मुठभेड़ के तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसको उच्च उपचार के लिए दून अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली बदमाश अनुभव त्रिपाठी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो एक अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का सदस्य हैं। पूर्व में भी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल गया है। पुलिस बदमाश से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। बदमाश का नाम अनुभव त्रिपाठी पुत्र सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष है। पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी दून में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आने वाले थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button