आधी रात को बुलेट पर रॉड और डंडा लहरा कर दिखा रहे थे दंबगई, पुलिस ने ऐसे निकाल दी पूरी हेकड़ी
देहरादून। राजधानी की सड़कों पर आधी रात को बुलेट पर रॉड और डंडे लहराकर दंबगई दिखाना तीन युवाओं को भारी पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों युवाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से तीनों युवाओं की हेकड़ी पल भर में निकल गई। पुलिस ने बुलेट को सीज कर तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।
दरअसल, 24 अगस्त की देर रात को पटेलनगर थाने के आईएसबीटी क्षेत्र में तीन युवक बिना हेलमेट के बुलेट पर सवार होकर दबंगई दिखा रहे थे। इन युवाओं के हाथों में डंडा और लोहे की रॉड थी, जिसे वह बारबार लहरा कर फुल दबंगाई दिखा रहे थे। मामला एसएसपी अजय सिंह के संज्ञान में आय तो उन्होंने थाना पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दबंगई दिखाने वाले तीनों युवाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया। थाने में पूछताछ हुई तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मस्ती करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। पुलिस ने युवाओं के दबंगई का नशा उतारा तो वह भविष्य में ऐसे कोई हरकत न करने की माफी मांगने लगे। पुलिस ने युवाओं को कानून का पाठ पढ़ाया और पुलिस एक्ट में तीनों का चालान किया गया। जबकि युवाओं की बुलेट को सीज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तीनों युवक दून में पढ़ाई करते हैं और बिजनौर उत्तरप्रदेश तथा क्लेमनटाउन के रहने वाले हैं। बहरहाल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह का स्पष्ट संदेश है कि राजधानी में अपराध, उपद्रव और दबंगई करने वालों की कोई जगह नहीं है। यदि कोई कानून को तोड़ने की कोशिश भी करता तो उसकी जगह जेल है। यही कारण है कि दून में अपराध करने से पहले ही जहां पुलिस अपराधियों को सलाखों के भीतर डाल रही है। वहीं, अपराध घटित होने पर पुलिस छोटे, बड़े और ऊंची पहुंच के चक्कर में न पड़कर अपराधी को जेल पहुंचा रही है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है।
पहले भी दबंगई करने वालों को भेजा जेल
इससे पहले भी राजधानी पुलिस ने कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में थार वाहन में माफिया लिखकर दंबगई करने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कानून का पाठ पढ़ाया है। जबकि राजपुर रोड, प्रेमनगर, क्लेमनटाउन, रायपुर आदि क्षेत्रों में भी हुड़दंग और कानून तोड़ने वालों को कड़ा सबक सिखाया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां अपराधियों में हड़कंप मचा है, वहीं लोग पुलिस की सजगता और सतर्कता की खूब तारीफ करते फिर रहे हैं।