Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनकपुलिस

सीएम धामी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, फ्लीट की पायलट और इंटरसेप्टर कार हुई खराब, चालक निलंबित

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को सचिवालय से रवाना होते समय मुख्यमंत्री की फ्लीट में शामिल पायलट कार अचानक खराब हो गई, लेकिन इसके बावजूद सीएम की फ्लीट बिना पायलट वाहन के ही रवाना हो गई।

हैरानी की बात यह रही कि जैसे ही मुख्यमंत्री की फ्लीट सचिवालय गेट पर पहुंची, वहां तैनात इंटरसेप्टर वाहन भी खराब हो गया, जिसके चलते फ्लीट को कुछ देर के लिए वहीं रुकना पड़ा। इसके बाद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को इंटरसेप्टर वाहन को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा, तब जाकर मुख्यमंत्री की फ्लीट आगे बढ़ सकी।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने देर शाम पायलट कार के आरक्षी चालक को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंप दी गई है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक में शामिल थे। बैठक के बाद वे गढ़ी कैंट स्थित हिमालय सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इसी दौरान यह सुरक्षा चूक सामने आई।

सवालों के घेरे में पुलिस विभाग

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे वाहनों का इस तरह खराब होना पुलिस विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहा है। जबकि उत्तराखंड सरकार हर वर्ष पुलिस आधुनिकीकरण और संसाधनों के लिए भारी बजट उपलब्ध कराती है, इसके बावजूद सीएम फ्लीट में खराब वाहनों की तैनाती चिंता का विषय बन गई है।

पहले भी हो चुकी है चूक

यह पहली बार नहीं है जब सीएम धामी की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई हो। जुलाई माह में मुख्यमंत्री के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व दौरे के दौरान सफारी में प्रयुक्त जिप्सी वाहन की फिटनेस पांच साल पहले ही समाप्त हो चुकी थी। उस मामले में भी जांच के बाद संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button