उत्तराखंड में रेड अलर्ट के बाद इन जिलों में शुक्रवार को रहेगी छुट्टी, पढ़िए पूरा आदेश
देहरादून। राज्य में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के जिलाधिकारी देहरादून और उत्तरकाशी ने जनपद के सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार जनपद उत्तरकाशी, देहरादून समेत अन्य जनपदों शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने दिनांक 13 सितंबर 2024 (शुक्रवार) को जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल दिनांक 13.09.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।