उत्तराखंड में आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन का आगाज, सीएम धामी ने दिखाया हरी झंडी

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से 2 नवंबर 2025 को प्रस्तावित आदि कैलाश परिक्रमा रन (अल्ट्रा मैराथन) प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया और लोगो का अनावरण किया। यह आयोजन उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2 नवंबर को व्यास घाटी के गुंजी गांव से शुरू होने वाली आदि कैलाश मैराथन राज्य में साहसिक एवं शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने, युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने और नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को मजबूत करने का माध्यम बनेगी। 10,300 से 15,000 फीट की ऊंचाई पर होने वाली यह अल्ट्रा मैराथन अपने आप में अद्वितीय होगी। सीएम धामी ने कहा कि यह आयोजन सीमांत क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास, पलायन की रोकथाम, स्थानीय युवाओं को रोजगार और पर्यटन ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह की वाईब्रेंट विलेज योजना को भी यह नया आयाम देगा।उन्होंने कहा कि यह केवल खेल आयोजन नहीं बल्कि सीमांत लोगों के सम्मान, स्थानीय पहचान और होम-स्टे एवं पर्यटन क्षेत्र में स्थायी रोजगार सृजन का सशक्त मंच है। आयोजन से उत्तराखंड की प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
रविवार को आयोजित प्रोमो रन मैराथन में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ का समापन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद कार्यालय में हुआ। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि 10 किलोमीटर की इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं को 2 नवंबर को गुंजी (पिथौरागढ़) में होने वाली मैराथन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य आयोजन की पाँच श्रेणियाँ 60 किमी (अल्ट्रा रन), 42 किमी (फुल मैराथन), 21 किमी (हाफ मैराथन), 10 किमी और 5 किमी रन रहेंगी, जिनमें देशभर के एथलीट शामिल होंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस मैराथन के बाद जून 2026 में अगली मैराथन का आयोजन माणा–नीति क्षेत्र में प्रस्तावित है। व्यास और नीति घाटी में होने वाले इस आयोजन में विजेताओं के लिए कुल ₹50 लाख की पुरस्कार राशि तय की गई है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रूहेला, पूजा गर्ब्याल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।