उत्तराखंड में रेलवे पटरी पर रील ने लील ली होनहार बेटी की जिंदगी, पुलिस की अभिभावकों से भावुक अपील
देहरादून। राज्य के हरिद्वार क्षेत्र में रेलवे पटरी पर रील बना रही एक छात्रा तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से जिंदगी खो बैठी। ट्रेन से छात्रा का शरीर कटने से दो हिस्सों में बंट गया। जबकि साथ गए दोस्तों ने रेलवे पटरी पर भागकर जान बचाई। इस घटना से जोखिम के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बनाने वालों को पुलिस ने सतर्क किया है। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि रील के चक्कर में बच्चे जीवन न लील लें, इस पर कड़ी नजर रखी जाए।
सोशल मीडिया में ख्याति पाने को युवा खुद की जान को खतरे में डालकर रील और सेल्फी ले रहे हैं। इससे कई युवाओं ने जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। एक ऐसा मामला गत दिवस हरिद्वार जिले के रुड़की गंगनहर क्षेत्र में सामने आया। यहां बीते दिन कोर इंजीनियरिंग कॉलेज रुड़की की छात्रा वैशाली जो बीएससी कर रही थी और पढ़ाई में काफी तेज थी। अपने दोस्तों के साथ कोतवाली गंगनहर क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर फाटक के पास रील्स बना रही थी। इसी दौरान पीछे से आई ट्रेन की चपेट में आने से वैशाली की जान चली गई। ट्रेन से कटने से वैशाली के शरीर के दो हिस्से हो गए। हालांकि वैशाली के साथ गए दो अन्य दोस्तों ने भागकर जान बचाई है। पुलिस के अनुसार वैशाली दो भाइयों की अकेली बहन थी। वैशाली की मां की मृत्यु भी पिछले वर्ष इसी तारीख को हुई थी। ईधर, पुलिस का कहना है कि युवाओं के दिलो दिमाग मे सोशल मीडिया का बुखार छाया हुआ है। रील बनाकर युवा अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आए दिन जोखिम भरे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वाहवाही लूटने का क्रेज रख रहे हैं। यही क्रेज युवाओं के लिए ख़तरनाक साबित हो रहा है। हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों से अपील की कि अपने बच्चों को ऐसे जोखिम भरे रील्स बनाने से दूर रखें। बच्चों द्वारा समय-समय पर अपलोड की जाने वाली रील्स को जरूर चेक भी करते रहें। उनके साथ समय बिताएं, उनको अपना दोस्त बनाएं और जीवन में आगे बढ़ने हेतु मोटिवेट करें।