
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां चम्बा से सुरकंडा होते हुए देहरादून आ रहे पिता पुत्र बाइक समेत 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से दोनों के शव खाई से रेस्क्यू कर निकाले गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद टिहरी- थाना चम्बा क्षेत्र में दुर्घटना को लेकर आज पुलिस कंट्रोल द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि मालदेवता- सुरकंडा रोड़ पर बाइक सवार 02 लोग देहरादून की ओर आते हुए अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल दीपक पंत के हमराह तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।उक्त घटना थाना चम्बा क्षेत्रान्तर्गत दुबड़ गांव में हुई थी। बाइक सवार दोनों व्यक्ति पिता- पुत्र व स्थानीय निवासी थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से दोनों व्यक्तियों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतकों का विवरण-
1. गोविंद सिंह पुत्र श्री आनंद सिंह, उम्र- 38 वर्ष, निवासी- ग्राम – मरोड़ा सत्यों, चम्बा, टिहरी।
2. सुमित पुत्र गोविंद सिंह, उम्र- 17 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।