Uttarakhandउत्तराखंडदुःखदपुलिस

उत्तराखंड पुलिस के दरोगा का आकस्मिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में दरोगा विपिन जोशी का निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मूल रूप से चमोली निवासी दरोगा देहरादून पुलिस लाइन में तैनात थे। उनके निधन पर डीजीपी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने गहरा दुःख जताया है। देहरादून के बालावाला में दरोगा को उनके निवास पर भावभीनी विदाई दी गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवम्बर की देर रात्रि पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त उप निरीक्षक विपिन जोशी जी का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत विपिन जोशी के आकस्मिक निधन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की। दिवंगत विपिन जोशी अपने सौम्य, शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे तथा अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे, वे वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे तथा वर्ष 2015 में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए थे, वे मूल रूप से ग्राम मजियाडा, पो0 कर्णप्रयाग, ज़िला चमोली के रहने वाले थे। दिवंगत विपिन के पार्थिव शरीर को बालावाला स्थित उनके आवास में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button