अपराधउत्तराखंडकानून को ठेंगापुलिस

…..तो रिलायंस के गोल्ड शो रूम लूटने में इंश्योरेंस हड़पने का भी बड़ा खेल, देशभर में एक जैसी 8 वारदातें

देहरादून। उत्तराखंड में रिलायंस ज्वेल (गोल्ड) शो रूम की लूटपाट की घटना देशभर की 8 अन्य घटनाओं जैसी है। हर घटना के हथियार बंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और करोड़ों का माल उड़ा लिया। लेकिन वारदात के बाद मोटे इंश्योरेंस का खेल भी सभी जगह हुआ। देहरादून में हुई वारदात के तार भी कुछ इसी तरह जुड़े हो सकते हैं। पुलिस की जांच यदि सही दिशा में गई तो यहां भी बड़े खेल का खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। खासकर दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि शहरों में हुई वारदात भी कुछ दून जैसी ही है।

राजधानी में रिलायंस गोल्ड शो रूम में करोड़ों की डकैती में जैसे जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, वारदात के पीछे की असलियत की कहानी भी साफ होती जा रही है। पुलिस जांच में अभी तक यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि देहरादून के शो रूम में हुई लूटपाट जैसी वारदात देश के कई शहरों में हो चुकी है। अव सवाल उठता है कि जब हर शहर में कई नामी गोल्ड बॉन्ड के शो रूम चल रहे तो सिर्फ रिलायंस को ही क्यों टारगेट किया गया। इसके पीछे कोई बड़ा खेल तो नहीं। खासकर हथियार बंद बदमाश आये और शो रूम लूटकर चले गए। हालांकि लूट के बाद कुछ घटनाओं का खुलासा भी हुआ, लेकिन जांच तह तक नहीं पहुंची। चूंकि एक ही ब्रांड के शो रूम में 8 बड़ी वारदात हो चुकी है। ऐसे में पुलिस अब पूरे मामले को बेहद संजीदगी के साथ खुलासे में जुट गई है। खासकर पुलिस अब तक देशभर में हुई वारदात के पीछे इंश्योरेंस के खेल को भी देख रही है। कहीं फर्जी वारदात दिखाकर इंश्योरेंस का खेल तो नहीं खेला जा रहा है। इस गैंग में पकड़े गए बदमाश भी अभी तक बिहार, बंगाल से जुड़े हैं। ऐसे में पुलिस की जांच यदि इंश्योरेंस की दिशा में आगे बढ़ी तो डकैती को लेकर नया खुलासा हो सकता है।

शो रूम में नहीं पुख्ता सुरक्षा और अलार्म सिस्टम

राजधानी देहरादून में जिस शो रूम में करोड़ों के जेवरात लुटे गए, वहां की सुरक्षा भी सवालों में है। शो रूम से जब जेवरात लूटे गए या उसके बाद भी कोई अलार्म नहीं बजा। जबकि गोल्ड शो रूम की तिजोरी और अन्य जगह अलार्म सिस्टम लगा हुआ अनिवार्य है। इसके अलावा शो रूम में गार्ड तो रखे गए, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से नाकाफी हैं। ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी के अलावा शो रूम संचालक की सुरक्षा पर सवाल उठने भी लाजमी हैं। अब पुलिस इन सभी एंगल पर जांच कर रही है।

तीन महीने से रेकी कर रहे थे बदमाश

पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि शो रूम लूटने के लिए बदमाशों ने तीन महीने तक रैकी की है। इसके लिए बदमाश देहरादून आये और यहां ठहरने के बाद रैकी की। बताया जा रहा कि बदमाशों ने यहां होटलों में कमरे लिए और आने जाने के रास्तों की जानकारी जुटाई। पुलिस को कुछ संदिग्ध जानकारी मिली है, इसकी जांच कराई जा रही है। ताकि पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचे सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button