उत्तराखंड में कई जिलों के जजों के ट्रांसफर, इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल समेत कई जिलों के जजों का ट्रांसफर कर दिया है। उत्तराखंड हाइकोर्ट में अब आशीष नैथानी रजिस्ट्रार जनरल होंगे। पढ़िए पूरी सूची किसको कहां मिली जिम्मेदारी….
1-आशीष नैथानी को डीजे पौड़ी गढ़वाल से रजिस्ट्रार जनरल नैनीताल हाइकोर्ट।
2-अनुज संघल को रजिस्ट्रार जनरल से जिला जज रुद्रप्रयाग।
3-कौशल किशोर शुक्ला को रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया।
4-श्रीकांत पांडे को जिला जज अल्मोड़ा बनाया गया।
5-अजय चौधरी को जिला जज पौड़ी गढ़वाल बनाया गया।
6-राहुल गर्ग को एडीजे नैनीताल बनाये गए।
7-सुश्री नीना को फेमली कोर्ट अल्मोड़ा।
8-सुश्री प्रीतु शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकासनगर बनाया गया।
9-सुश्री पारुल गैरोला, जज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अल्मोड़ा।
विशेष-
(ए) सुश्री नीना अग्रवाल और सुश्री पारुल गैरोला को छोड़कर उपरोक्त अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
(बी) सुश्री नीना अग्रवाल को न्यायाधीश, परिवार परिषद के रूप में नियुक्त करने के लिए सरकार को सिफारिश भेजी जा रही है।