
देहरादून। उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री हाईवे पर बड़ेथी के पास देर रात एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों के हताहत होने की खबर है। एक की पहचान बड़ेथी निवासी के रूप में हुई है। जबकि दूसरी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों शवों को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखे गये हैं।
पुलिस से मिली।जानकारी के मुताबिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी मातली के पास पोखू देवता के पास देर रात एक स्कूटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्कूटी में दो लोग सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू कर शव खाई से बाहर निकाले। इसके बाद शवों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। स्कूटी हादसा देर रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। हादसे में मृत एक व्यक्ति की पहचान विवेक पुत्र जयप्रकाश (26) ग्राम बड़ेथी के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। हादसा कैसे हुआ है, इसकी पड़ताल की जा रही है।