उत्तराखंडकाम की तारीफजागरूकता

उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस के ‘उदयन’ अभियान में ग्रामीण निभा रहे अहम भूमिका

देहरादून। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की मुहिम “उदयन” धरातल पर दिखनी लगी है। नशे की खेती करने वाले 22 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा और 1300 नाली जमीन पर उगी खेती को नष्ट कर पुलिस ने बड़ा संदेश दिया है। इसी मुहिम के साथ जुड़ते हुए गाजणा पट्टी के दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने अपने खेतों में उगी और उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया है। साथ ही पुलिस की मुहिम में शामिल होने का संकल्प लिया है।

उत्तराखंड में ड्रग फ्री अभियान-2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी जनपद में पुलिस की नशे के विरुद्ध जंग “उदयन” जारी है। इसी मुहिम के तहत उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गाजणा पट्टी के सिरी व कोनगढ़ में छापेमारी कर बडे स्तर पैदा की गयी प्रतिबन्धित भांग की खेती को नष्ट किया गया। आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन से फोटो और वीडियो ग्राफी भी की गयी थी। जिससे सबक लेते हुये गाजणा क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पुलिस द्वारा चलाये जा नशामुक्ति अभियान में स्वयं आगे आ गये हैं। क्षेत्र के भडकोट, सटियालधार, कमद, ठाण्डी, बागी, जालंग, कुमारकोट, नेपड, पोखरियाल गांव, न्यूगांव, न्यूसारी, बडेथ, भैंत आदि गावों में ग्रमीणों द्वारा अपने-अपने गांव व क्षेत्र में भांग की खेती को खुद ही नष्ट कर दिया गया है। ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पुलिस के नशामुक्ति अभियान में सहयोगी बनें।

जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने ग्राम सभाओं में नशीले पदार्थों की प्रतिबन्धित खेती का पूर्ण रुप से बहिष्कार करने की जिम्मेदारी लेते हुये पुलिस को लिखित आश्वासन दिया गया कि नशामुक्ति अभियान उदयन में वह वक्त-वेवक्त पुलिस का सहयोग करेंगे।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा धौन्तरी, गाजणा क्षेत्र के भडकोट, सटियाल धार, कमद, ठाण्डी, बागी, जालंग, कुमारकोट, नेपड, पोखरियाल गांव, न्यूगांव, न्यूसारी, बडेथ, भैंत आदि गावों में फ्लैग मार्च, रैकी की गयी। सभी गांव में ग्रमीणों द्वारा भांग की खेती को स्वयं ही नष्ट कर दिया गया है, फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे व नशीले पदार्थों की अवैध खेती के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरुक किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा कमद में स्कूली बच्चों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग कर कैरियर के प्रति मार्गदर्शन किया गया।

22 मुकदमे और 1300 नाली खेती की नष्ट

एसपी अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मुहिम उदयन चलाई जा रही है। अभी तक जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे ग्रामीणों द्वारा पैदा की गयी करीब 1300 नाली ( 26 हेक्टेयर) भू-भाग पर अवैध भांग व अफीम की खेती को नष्ट कर खेती करने वाले 22 भू-स्वामियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। अब कुछ गांवों के ग्रामीण भी नशामुक्ति अभियान मे आगे आकर सहयोग करने लगे हैं। ग्रामीणों की यह पहल स्वागत करने योग्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button