चारधाम में हर दिन टूट रहा भक्तों का रिकॉर्ड, केदारनाथ में अब तक 16 लाख तो बद्रीनाथ धाम पहुंचे 15 लाख तीर्थयात्री
देहरादून। उत्तराखंड के चारधाम में तीर्थयात्रियों का रिकॉर्ड हर दिन टूट रहा है। इन दिनों केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में प्रतिदिन 20 से 25 हजार तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। इससे केदारनाथ धाम में इस साल अब तक 16 लाख तो बद्रीनाथ धाम में 15 लाख 24 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। अभी यात्रा को एक माह बाकी है, ऐसे में यह संख्या प्रत्येक धाम में 20 लाख पार कर सकती है।
उत्तराखंड के चारधामों में इस साल रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर बाबा केदारनाथ के दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रतिदिन अठारह से बीस हजार तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। सोमवार तक कुल 1609913( सोलह लाख नौ हजार नौ सौ तेरह) तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है। जबकि सुगम मार्ग होने के कारण इस साल बद्रीनाथ धाम में अभी तक 1524798( सवा पंद्रह लाख) तीर्थ यात्री धाम पहुंचे गये है। जबकि अभी यात्रा को एक से डेढ़ महीने का समय बाकी है। उम्मीद है कि तीर्थयात्रियों की संख्या में खासा इजाफा होगा। खासकर अभी तक चारधाम में 46 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गये है। इनमें से सबसे अधिक तीर्थयात्री अभी तक श्री केदारनाथ धाम पहुंचे है।
सर्द मौसम के बावजूद आस्थावानों की भीड़
बाबा केदारनाथ में आज हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। इससे धाम का पारा गिर गया है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विगत रविवार को केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। सर्द मौसम के मद्देनजर मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की जाये। मंदिर दर्शन में सुगमता से हों। बताया कि यात्रा की शुरुआत से ही बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह भी केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के बीच मौजूद हैं और निरंतर यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है।