आपदाउत्तराखंडभूकंप के झटके
उत्तराखंड के साथ दिल्ली एनसीआर तक भूकंप के तेज झटकों से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, दहशत

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जाने पर लोग घरों से बाहर निकल आये। भूकंप ने 1991 में अक्टूबर माह में आये विनाशकारी भूकंप की याद ताजा कर दी। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप का आंकलन कर आईएमडी ने तीव्रता 5.5 रिएक्टर बताया। उत्तराखंड के झटके देहरादून, उत्तरकशी, चमोली, हरिद्वार सहित अन्य जिलों में झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई। भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई। इधर, दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार दोपहर को लगभग 2.53 पर आए भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए