उत्तराखंड में “अनप्लान कैफे” में बिना अनुमति शराब परोसने पर एक्ससाइज का छापा, इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

देहरादून। नरेंद्रनगर क्षेत्र के लक्ष्मणझूला रोड तपोवन में बिना अनुमति होटल में शराब पार्टी पर आबकारी की टीम ने कार्रवाई की है। आबकारी निरीक्षक समरवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चली कार्रवाई में अनप्लान कैफे के संचालक का आबकारी एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान शराब पार्टी में मौजूद पर्यटकों को चेतावनी के साथ छोड़ गया।
ऋषिकेश और नरेंद्रनगर क्षेत्र के लक्ष्मणझूला तपोवन में अनप्लान कैफे में गत रात्रि को संचालक द्वारा बिना अनुमति लाइव म्यूजिक और शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। सूचना पर आबकारी निरीक्षक समरवीर सिंह बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई। इस दौरान पार्टी में मौजूद पर्यटकों को चेतवान के साथ छोड़ा गया। इससे पहले भी उक्त कैफे संचालक द्वारा आबकारी एक्ट के खिलाफ गतिविधियां संचालित की जाने की शिकायतें मिल रही थी।आबकारी टीम ने आरोपी को सख्त चेतावनी दी कि दुबारा बिना अनुमति के ऐसे आयोजन किये गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।