बड़ी खबर….उत्तराखंड फुटबॉल संघ पर कसा शिकंजा, स्पोर्ट्स कॉलेज को मिली स्वतंत्र खिलाड़ी पंजीकरण लॉगिन की सुविधा
देहरादून। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने उत्तराखंड फुटबॉल संघ द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) से दोगुना खिलाड़ी पंजीकरण शुल्क लेने के विवाद को सुलझाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया में प्रकरण से जुड़ी खबर छपने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने स्पोर्ट्स कॉलेज को सेंट्रलाइज्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के लिए स्वतंत्र लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया है। इससे अब स्पोर्ट्स कॉलेज राज्य फुटबॉल संघ के पास जाए बिना ही खिलाड़ियों का पंजीकरण करा सकेंगे। एआईएफएफ क्लबों और संस्थानों को स्वतंत्र लॉगिन प्रदान करता है, लेकिन उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन स्पोर्ट्स कॉलेज के आवेदन पर कार्रवाई नहीं कर रहा था।
भारत में किसी भी स्तर पर खेलने के लिए प्रत्येक फुटबॉल खिलाड़ी को एआईएफएफ के साथ अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने इस साल मई में उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ के साथ खिलाड़ी पंजीकरण और अकादमी पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। चार माह बीतने के बाद भी राज्य संघ स्पोर्ट्स कॉलेज के सीआरएस आवेदन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह मामला तब सामने आया जब देहरादून के एक खेल प्रेमी राजू गुसाईं ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ में एक आरटीआई दायर की और जवाब से साबित हुआ कि उत्तराखंड फुटबॉल संघ ने स्पोर्ट्स कॉलेज के लड़कों से दोगुना खिलाड़ी पंजीकरण शुल्क लिया है। राज्य संघ ने प्रति खिलाड़ी 100 रुपये के बजाय 200 रुपये प्रति खिलाड़ी वसूले और इसे लंबे समय से रोक रखा था।
एआईएफएफ की कार्रवाई से मचा हड़कंप
विभिन्न समाचार पत्रों और समाचार पोर्टलों में खबरें छपने के बाद, एआईएफएफ ने विवाद को सुलझाने के लिए कदम उठाए। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से प्राप्त ईमेल से यह स्पष्ट है कि उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया है कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। एआईएफएफ ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को सीआरएस फॉर्मूलेशन पूरा करने और अकादमी पंजीकरण के लिए राज्य फुटबॉल संघ से संपर्क करने को कहा है। विकास पर नजर रखने और कोई अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए स्पोर्ट्स कॉलेज को राज्य फुटबॉल संघ को किए गए पत्र और पत्राचार की प्रतियां एआईएफएफ को भेजने के लिए कहा गया है।