देव उत्सव: यहां देव डोलियों के साथ ग्रामीणों ने भव्य रासौ नृत्य कर मनाया पौराणिक सेलकू मेला
देहरादून। सीमांत जनपद उउत्तरकाशी में मेले-थौलों की अनोखी परंपरा है। यहां भटवाड़ी ब्लॉक में करीब एक माह से मनाए जाने वाले सेलकू पर्व की धूम रहती है। इस साल भी नाल्ड कठूड़ पट्टी से उपला टकनौर तक ग्रामीणों ने सेलकू मेले में देवताओं की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उच्च हिमालय के रंग बिरंगे फूलों को भगवान को चढ़ाए गए।
जनपद के विकास खंड भटवाड़ी में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध सेलकू मेले का गुरुवार रात तथा शुक्रवार दिन में भव्य आयोजन के साथ समापन हो गया है। यानी इस वर्ष का अंतिम सेलकू मेले के रूप में समापन हो गया। इस दौरान क्षेत्र की अनेक देव डोलियों के साथ विशाल जन समूह तथा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुरेश चौहान मेले में उपस्थित हुए और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक ने भगवान वासुकी नाग देवता मंदिर परिसर के विकास के लिए धन आवंटित करने की भी बात कही।साथ ही लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क विस्तारीकरण की भी घोषणा की। उन्होंने ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर प्रमुख विनीता रावत, डुंडा मंडल के अध्यक्ष विक्रम पंवार,जिला मंत्री देशराज बिष्ट,भाजपा नेता विजयपाल मखलोगा सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।