उत्तराखंड में “चाइल्ड केयर लीव” का लाभ पूर्व की भांति दिए जाने पर सचिवालय से लेकर जिलों में मनाया जश्न
Celebrations from secretariat to districts as benefits of "child care leave" were given in Uttarakhand as before

देहरादून। उत्तराखंड में चाइल्ड केयर लीव यानी बाल्य देखभाल अवकाश का लाभ सरकारी सेवकों को अब पूर्व की भांति मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय संघ के अनुरोध पर इस मांग को मान लिए जाने पर आभार जताया है। कहा कि अब प्रदेश के हजारों कार्मिकों को इसका लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड में सरकार ने 01 जून 2023 को जारी शासनादेश में राज्य सरकार की महिला सरकारी/एकल अभिभावक (महिला एवं पुरूष) सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश को 365 दिनों हेतु 80 प्रतिशत के प्राविधान किया गया था। सचिवालय संघ ने शपथ ग्रहण के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मांग पर पूर्व की भांति व्यवस्था रखने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कार्मिकों की इस मांग को घोषणा में शामिल कर पूर्व की भांति रखने जाने के आदेश दिए हैं। यानी नई व्यवस्था को समाप्त करते हुए पूर्व के समान बाल्य देखभाल अवकाश 100 प्रतिशत अनुमन्य किये जाने की घोषणा के उपरान्त सचिवायल सेवा की मातृ शक्ति द्वारा सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली एवं महासचिव राकेश जोशी सहित समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान नीता जयराज, पूनम जोशी, आंचल सिंह, बंन्दना असवाल, रानी शर्मा, सुनिता टम्टा, बबीता ममता, मंजू आदि ने संघ का आभार जताया है।