उत्तराखंडकाम की तारीफसम्मान
राजधानी में वीरता पुरस्कार से सम्मानित हुए क्लेमनटाउन के थानेदार शिशुपाल राणा

देहरादून। राजधानी के आइटीडीए सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में क्लेमनटाउन के थानेदार शिशुपाल सिंह राणा राज्यपाल गुरमीत सिंह के हाथों सम्मानित हुए। इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी थानेदार शिशुपाल के कार्यों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि थानेदार शिशुपाल राणा ने राजधानी में कोरोना काल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इसके थानेदार रानीपोखरी में भी पिछले साल आपदा प्रबंधन में तथा इस साल आशारोड़ी क्षेत्र में आये दिन आ रही आपदा के दौरान कुशल नेतृत्व के साथ जिम्मेदारी निभा रहे हैं।