उत्तराखंड में वीरता पुरस्कार 2023 से राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुई एसएसपी श्वेता चौबे

देहरादून। उत्तराखंड की तेज तर्रार एवं महिला सशक्तीकरण की मिसाल एसएसपी पौड़ी गढ़वाल आईपीएस श्वेता चौबे को वीरता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। देहरादून में एक कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया गया।
राजधानी देहरादून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में वीरता पुरस्कार 2023 का आयोजन हुआ। इस मौके पर देहरादून की एसपी सिटी और चमोली में एसएसपी और वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी की जिम्मेदारी निभा रही आईपीएस श्वेता चौबे को उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह के हाथों “वीरता_पुरस्कार_2023” से सम्मानित किया गया। इस दौरान आईपीएस श्वेता चौबे ने कोरोना काल, आपदा एवं अन्य विकट समय में ड्यूटी के दौरान जो अदम्य साहस दिखाया, उसकी जमकर तारीफ हुई। पौड़ी गढ़वाल में हाल ही में मोहनचट्टी में आई आपदा के दौरान जिस तरह से आईपीएस श्वेता ने मौके पर डटकर सर्च एंड रेस्क्यू कार्य की जिम्मेदारी संभाली, उसकी सभी ने तारीफ की है। डीजीपी अशोक कुमार ने भी श्वेता के कार्य की जमकर सराहना की है।