उत्तराखंडचिंताजनकपरीक्षा परिणामरोजगार

उत्तराखंड में नकल कर पास हुए अभ्यर्थी अब न्यूनतम कट ऑफ तक भी नहीं पहुंचे

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी करने का एक और रिकॉर्ड कायम किया है। पूर्व में नकल माफिया की भेंट चढ़ी स्नात स्तरीय परीक्षा पुनः आयोजित करने के बाद महज 12 दिन में परिणाम जारी कर नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के दिशा निर्देश में तीन विवादित परीक्षाओं का सफल आयोजन कर परिणाम जारी किया गया है। अब शेष परीक्षाएं भी समय पर आयोजित कराने की तैयारी चल र ही है। इधर, इस बार भी आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में जो अभ्यर्थी पूर्व में पास हुए थे, वह इस बार क्वालीफाई भी नहीं कर पाए।

यूकेएसएसएससी ने 9 जुलाई को आयोजित  स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम 12 दिन में जारी कर दिया है। यह परीक्षा आयोग ने 2021 में आयोजित की गई थी, लेकिन नकल माफिया के कारण परीक्षा परिणाम को रद कर दिया था। पूर्व में नकल के आरोपी अभ्यर्थी, जो परीक्षा पास कर गए थे, वह इस बार न्यूनतम कट ऑफ भी नहीं जुटा पाए हैं। इससे नकलचियों की पहचान की भी पुष्टि हुई है। इससे पहले वन दरोगा की परीक्षा भी नकल माफिया की भेंट चढ़ी थी। उस दौरान भी 339 नकल करने वाले युवाओं का चयन हो चुका है। पिछली बार दिसंबर, 2021 में आयोजित उक्त परीक्षा में नकल की पुष्टि के बाद आयोग ने 210 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल कर दिया था। इसमें से 18 अभ्यर्थी कोर्ट जा कर, 09 जुलाई को आयोजित परीक्षा में बैठने का आदेश प्राप्त करने में कामयाब रहे, जिसमें से चार ने ही उक्त परीक्षा दी। लेकिन अब रिजल्ट में उक्त चारों फेल हो गए हैं। यूके एसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि उक्त चारों इस बार न्यूनतम कट ऑफ भी नहीं जुटा पाए हैं। जबकि आयोग ने उपलब्ध पदों के मुकाबले दो गुनी मैरिट जारी की है। इससे पहले वन दरोगा की पुनर्परीक्षा में भी 339 नए युवाओं का चयन हुआ है। स्नातक स्तरीय परीक्षा के साथ आयोग ने पिछली तीनों विवादित परीक्षाओं का परिणाम जारी कर नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को बड़ी राहत मिली है।

परीक्षा में इनको मिली सफलता

यूकेएसएसएससी के द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। विभाग की वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स उपलब्ध कर दी है। परीक्षा में नौमान प्रथम, उदय सिंह, धीरज गुसाईं क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। आयोग ने कुल 916 पदों की उक्त परीक्षा पूर्व में दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई थी। इसमें प्रश्नपत्र व्यापक पैमाने पर लीक होने की पुष्टि के बाद, इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आयोग ने गत नौ जुलाई को 442 केंद पुनर्परीक्षा आयोजित की थी, जिसकी उत्तर पुस्तिका 14 जुलाई को जारी की गई। अब इसी क्रम में शुक्रवार को आयोग ने दो गुना युवाओं की मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।

परीक्षा पास में इनेलो मिली सफलता

इसमें छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचात विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर के पद शामिल हैं।

 

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि चयनित युवाओं को जल्द दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से एलटी वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button