उत्तराखंडजागरूकतापर्वपुलिस

“ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” पर पुलिस ने पर्यटकों से कही ये बात, राफ्टिंग करने वालों को दिलाई मर्यादा की याद

देहरादून। उत्तराखंड में “ड्रग फ्री देवभूमि, मिशन 2025” को लेकर टिहरी पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनमानस को जागरूक किया गया। इस दौरान पर्यटकों और राफ्टिंग करने वालों को पर्यटक स्थलों के अलावा गंगा तटों पर मर्यादा के साथ पेश आने को कहा गया। साथ ही नशे से दूर रहने और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।

थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए गए “मिशन 2025 ड्रग फ्री उत्तराखण्ड* आभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया। एससपी नवनीत भुल्लर एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना मुनिकीरेती एवं यातायात पुलिस मुनिकीरेती द्वारा सामूहिक रूप से नीम बीच तपोवन में “अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन-जागरूकता अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशीले पदार्थों से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया। कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर 14446 के संबंध में भी  लोगों को अवगत करा कर प्रचार प्रसार किया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस द्वारा पर्यटकों को शपथ दिलाई गई। जिसमें स्थानीय नागरिकों, राफ्ट संचालकों, व देश विदेश से आए पर्यटकों द्वारा बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता आभियान की पर्यटकों ने खूब सराहना की और कहा कि “say yes to life no to drug” के साथ साथ* लोगों को शपथ दिलाई। इसके अलावा पुलिस ने जनजागरूकता अभियान में” मैं कभी नशे का सेवन नहीं करूंगा,  यदि मेरे आस पास कोइ नशे का सेवन करता है या नशे का क्रय विक्रय करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दूंगा, मैं कोई भी ऐसा कार्य नहीं नही करूंगा जिससे मां गंगा की मर्यादा को ठेस पहुंचे तथा हम लोग उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के मित्रता पूर्ण वयवहर करेंगे उनके साथ कोई दुर्वायवहार नही करेंगे।” पर्यटकों से अतिथि देवो भावोः का पालन करेंगे। इस मौके पर रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती,  नदीम अतहर निरीक्षक यातायात, संदीप तोमर निरीक्षक यातायात, जी डी भट्ट व0उ0नि0 मुनि की रेती, रमेश कुमार सैनी उपनिरीक्षक मुनि की रेती, आशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन
शल, सुनील पंत चौकी प्रभारी ढालवाला
के साथ ही सिपाही धर्मपाल, हेड कांस्टेबल मोहित, सिपाही सुभाष ध्यानी, महेन्द्र, रवि राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button