अपराधउत्तराखंडचिंताजनकनशे के सौदागरपुलिस

उत्तराखंड में नशे के “सौदागरों” पर दून पुलिस का “प्रहार”, पांच माह में पौने तीन करोड़ का नशा पकड़ा, 161 तस्कर भेजे जेल

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार जारी है। देहरादून पुलिस ने महज पांच माह में 161 नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर 2 करोड़, 82 लाख से ज्यादा की नशे की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई अब तक नशे के खिलाफ हुई सब्सके बड़ी मानी जा रही है। पुलिस का दावा है कि पिछली कार्रवाई की तुलना में इस बार 73 फीसद ज्यादा नशा बरामद कर तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है।

देहरादून के एसएसपी /डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने आज राजधानी में तीन साल के भीतर नशे के खिलाफ हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। एसएसपी ने कहा कि 2021 में 12 माह में पुलिस ने 207 मुकदमों में 2 करोड़ 50 लाख का नशा बरामद कर 221 तस्करों को जेल भेजा गया। जबकि 2022 में यह 181 मुकदमों में 189 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 1 करोड़ 63 लाख का नशा बरामद किया है। जबकि 2023 में सिर्फ पांच माह में देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 147 मुकदमों में पौने तीन करोड़ की खेप बरामद कर 167 तस्करों को जेल भेजा है। एसएसपी कुंवर ने बताया कि अभी पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसके लिए सभी थाना, चौकी पुलिस के अलावा स्पेशल टीम लगाई गई है। उन्होंने आम लोगों से भी अपेक्षा की कि नशे के तस्करों और इस कारोबार में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट……..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button