उत्तराखंडकाम की तारीफनई जिम्मेदारी

उत्तरप्रदेश पहुंचते ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का जोरदार स्वागत

देहरादून। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वाराणसी पहुंच गए। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका काशी एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया। अभियान की शुरुआत बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन के साथ करेंगे।


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वाराणसी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार 3 जून को सुबह आजमगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाबा भैरवनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। आजमगढ़ के एक होटल में प्रेस से वार्ता करेंगे। उसके बाद दोपहर में नेहरू सभागार आजमगढ़ में प्रबुद्ध सम्मेलन में वरिष्ठ नागरिकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के विकास कार्यों को लेकर उन्हें जागरुक करेंगे। तत्पश्चात श्रीमन मंगलम हाल में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में रखकर कैसे जनता को जागरुक किया जा सकता है, इस बारे में भी मीडिया वालंटियरों के साथ चर्चा करेंगे। शाम को लोकसभा क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों के घर जाकर उनसे संपर्क स्थापित करेंगे। इस दौरान उनके साथ आजमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुवा सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राहुल कर रहे देश की छवि खराब

मीडिया द्वारा राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर पूछे गए सवालों के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। और विदेश में जाकर देश की छवि खराब नहीं करनी चाहिए। वहां तो वयम पंचाधिकम शतम का भाव होना चाहिए। यदि राजनीतिक विरोध है भी तो देश के अंदर है। राहुल गांधी बहुत ज्यादा निराश और हताश हैं। इस कारण से विदेश में जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

डिजिटल हो रहा पूरा देश

2000 के नोट बंदी पर पूर्व सीएम ने कहा कि भारत धीरे धीरे डिजीटल पेमेंट की ओर जा रहे हैं। देश विकसित राष्ट्र और जीरो करप्शन की ओर जा रहे हैं। आज निचला व्यापारी भी डिजीटल पेमेंट कर रहा है। आगामी चुनाव में दो हजार की नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि सामान्य व्यक्ति इस नोटबंदी से खुश है और उसका समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।

पांच लोकसभा में महासंपर्क अभियान

गौरतलब है कि भाजपा आलाकमान ने आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से हर लोकसभा क्षेत्र में देशव्यापी महाजनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों आजमगढ़, बलिया, बांसगांव, सलेमपुर और देवरिया में जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button