उत्तराखंडजिम्मेदारी

उत्तराखंड में जी-20 को लेकर इन अफसरों ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, यहां होने जा रहा जी-20 सम्मेलन

देहरादून। उत्तराखंड में द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले जी-20 कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। ऋषिकेश क्षेत्र में होने वाले जी-20 कार्यक्रम को लेकर अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जी-20 की जिम्मेदारी संभाले अफसरों को जरूरी निर्देश दिए।

आज जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान व एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा लक्ष्मणझूला में होने वाले G20 की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा। जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी G20 सम्मेलन की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पौड़ी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत परमार्थ निकेतन व अन्य कार्यक्रम स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयार किये गये कट्रोल रुम एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैंमरो के सुचारु रुप से कार्य करने के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को दिशा निर्देश दिये गये।

➡️कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, वाहन चैकिंग, होटल ढाबों की नियमित रुप से चैकिंग करने हेतु क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया।

➡️जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यो को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साज-सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।

➡️लक्ष्मणझूला से परमार्थ निकेतन मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों तथा सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लेकर सड़क किनारे होर्डिंग को व्यवस्थित रूप से लगाया जाए तथा आवागमन रूट को सुगम बनाए रखनें हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button