अपराधउत्तराखंडपुलिस

नशे के खिलाफ एसएसपी अजय सिंह की साप्ताहिक चौपाल का दिखने लगा असर, जागरूक लोग खुद आ रहे आगे

देहरादून। हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह की नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम रंग ला रही है। यहां साप्ताहिक चौपाल का पूरा असर दिखने लगे हैं। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक हो रहे लोग अब लोग ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने लगे हैं। जागरूक नागरिक अब नशेड़ियों की सूचना खुद ही पुलिस को दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण आज हरिद्वार में 10.12 ग्राम स्मैक बरामदगी है।

कोतवाली रानीपुर ने आज मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″* अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में हर शनिवार को चौपाल लगा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नाम पता गुप्त रखते हुए सूचना देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की लंबे समय से की जा रही इस मुहिम से समाज में एक विश्वास पैदा हुआ है जिसके सार्थक परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं। उपरोक्त के प्रतिफल में रानीपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक जागरूक नागरिक की सूचना पर पुलिस टीम को चौकी सुमननगर क्षेत्र से 01 अभियुक्त को 10.12 ग्राम स्मैक के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी है साथ ही फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

नाम पता अभियुक्त
शमशाद पुत्र नसीर ग्राम गढ़ मीरपुर कोतवाली रानीपुर

बरामदगी
10.12 ग्राम स्मैक
बाइक स्प्लेंडर प्लस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button