आदेश संशोधितउत्तराखंडसरकार का फैसला
उत्तराखंड की अवशेष शराब की दुकानों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मांगा आवेदकों से ऑफर

देहरादून। उत्तराखंड में निविदा प्रक्रिया से वंचित शराब की दुकानें अब नेशनल स्तर पर ऑफर के मार्फत आवंटित की जाएगी। इसके लिए आबकारी मुख्यालय ने देशभर से शराब कारोबारियों से अलग अलग जिलों में आवंटन से अवशेष दुकानों के लिए ऑफर आवेदन मांगे हैं। सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने आज इसके आदेश जारी कर दिए हैं। ऑफर आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई तक तय की गई है। पढ़िए पूरा आदेश……