
oदेहरादून। उत्तराखंड के तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग करने के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपट रही है। चारधाम यात्रा शुरू होने यानी 29 अप्रैल से लेकर आज तक चलाये गए “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत 67 लोगों को सलाखों के भीतर डाला है। जबकि मर्यादा तोड़ने वालों से 7 लाख का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा 27 सौ लोगों का चालान किया गया है। अभी यह अभियान जारी है।
राज्य के तीर्थस्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रही, इसके लिए उत्तारखण्ड पुलिस द्वारा *ऑपरेशन मर्यादा* नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरन्त गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गन्दगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार पिछले माह 29 अप्रैल से अभी तक ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत कुल 67 व्यक्तियों की गिरफ्तारियां की गई है। इसी क्रम में अभियान के तहत कुल 2703 व्यक्तियों का चालान कर कुल 07 लाख 03 हजार 850 रुपए का जुर्माना वसूला गया।