दून इंटरनेशनल ने आरआईएमसी अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता जीती

देहरादून। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज ने 27 से 29 अप्रैल तक 1आयोजित 5वीं ह्यूग कैचपोल वाद-विवाद प्रतियोगिता दून इंटरनेशनल स्कूल ने जीती। इस दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी, गिफ्ट हैंपर्स और सम्मान राशि के साथ सम्मानित किया गया।
आरआईएमसी में आयोजित प्रतियोगिता में एक अच्छा स्कूल वह है जिसमें अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर हो, भारत में दी जाने वाली शिक्षा विदेशों में दी जाने वाली शिक्षा से बेहतर है, हमारा मीडिया हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत कर रहा है व भारत को नागरिकों के पास बंदूकें रखने की अनुमति देनी चाहिए आदि 4 विषयों रखे गए थे। दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम भारत की कुछ सबसे प्रतिष्ठित डिबेटिंग स्कूल टीमों जैसे- द दून स्कूल, वेल्हम गर्ल्स, वायनबर्ग एलन, बिशप कॉटेज स्कूल, वसंत वैली, पाइनग्रोव, एशियन और अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों के बीच तीन दिनों की गहन बहस के बाद विजेता बनकर उभरी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, अभिव्यक्ति की समृद्धि, विचार की स्पष्टता के साथ-साथ बेरेन बोहरा द्वारा दिए गए शक्तिशाली तर्कों ने उन्हें प्रारंभिक और अंतिम दोनों दौर में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिलाया। विजेता टीमके इरा रायस्ली, बेरेन बोहरा और मान्या कंबोज की विजयी तिकड़ी ने विजेता ट्रॉफी, गिफ्ट हैम्पर्स और एक टीम के रूप में बीस हजार रुपये का चेक भी जीता।