उत्तराखंडजागरूकतापुलिस

उत्तराखंड में हेलमेट मैन ऑफ इंडिया ने सड़क पर उतरकर निकाली मशाल यात्रा, पुलिस वाले इसलिए हुए मशाल यात्रा में शामिल

देहरादून। राजधानी में मशाल यात्रा में शामिल लोगों ने शपथ ली कि “सड़क पर बेवजह मौत से बेहतर हेलमेट पहनना स्वीकार करुंगा”। इस मौके पर हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने कहा कि श्मशान घाट पर लाश न जले, इसलिए रोज सड़कों पर मशाल जला रहा हूँ। राघवेंद्र की इस पहल की पुलिस अफसरों ने सराहना करते हुए लोगों को हर वक्त हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाने की अपील की।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज देहरादून में हेलमेट के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से हेलमेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र कुमार द्वारा यातायात पुलिस, थाना पुलिस के साथ संयुक्त रुप से एफआरआई, थाना प्रेमनगर, पुलिस लाईन में हेलमेट के प्रति जागरुकता कार्यक्रम किये गये।इस दौरान उपस्थित सभी आमजन को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहनने तथा उसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी है । उक्त अभियान में ISI मार्क के लगभग 125 हेलमेट भी वितरित किये गये । उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण अकारण होने वाली मृत्यु को रोकना तथा उसके प्रति जागरुक करना है । जागरुकता कार्यक्रम में निर्धारित रुपरेखा के अनुसार एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के निर्देशन में मशाल यात्रा निकाले जाने हेतु शाम को घण्टाघर में 200 पुलिस कर्मियों एवं माउण्टेंट पुलिस अश्व दल एकत्रित हुए। मशाल यात्रा घण्टाघर से प्रस्थान होकर पल्टन बाजार की ओर निकाली गयी ।

मशाल लेकर कर रहे लोगों को जागरूक

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने सड़क हादसों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। सड़कों पर मशाल लेकर सैकड़ों युवा मशाल यात्रा में हेलमेट मैन के साथ निकले। हेलमेट नहीं पहनने से दुर्घटना में सिर में चोट आने पर मौत की घटना अधिक होती है। इससे हेलमेट को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए नहीं, अपनी जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनना चाहिये। उक्त मशाल यात्रा में पुलिस अधीक्षक यातायात तथा राघवेन्द्र सिंह, हैलमेट मैन ऑफ इण्डिया, निरीक्षक यातायात, सीपीयू एवं अन्य 200 से अधिक पुलिस कर्मिंयों के साथ-साथ अश्व दल भी शामिल रहे । उक्त मशाल यात्रा का आमजन में सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ है। जिसकी आमजन द्वारा भी सराहना की गयी ।

दोस्त की जान जाने के बाद कर रहे जागरूक

लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट मैन ने जगह-जगह सड़कों पर फ्री हेलमेट बांटे। सड़क सुरक्षा अभियान को मज़बूती देने के लिये उक्त हेलमेट मैन अपना घर तक बेच चुका है। इनके जीवन का बस अब एक ही मकसद है कि उसके दोस्त की तरह किसी अन्य की जान हेलमेट ना पहनने के कारण न जाए। हेलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार के उक्त अभियान में यातायात पुलिस देहरादून विगत वर्ष से सम्मिलित होकर सक्रिय रुप से कार्य कर रही है। यातायात पुलिस देहरादून द्वारा उक्त हेलमेट मैन के साथ विगत वर्ष से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 500 से अधिक हेलमेट वितरित कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button