उत्तराखंडजन सुनवाई

उत्तराखंड में बिजली के दाम बढ़ने से पहले उपभोक्ताओं को मिलेगा विरोध और सुझाव का मौका, इन स्थानों पर आयोग की जन सुनवाई

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली महंगी होने से पहले उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग उपभोक्ताओं के बीच में जन सुनवाई कर रहा है। रुद्रपुर में जन सुनवाई के बाद कल यानी शुक्रवार को सीमांत जिला पिथौरागढ़ में महंगी बिजली को लेकर उपभोक्ता आयोग के समक्ष अपना विरोध और सुझाव जनसुनवाई में रख सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ता लिखित और मौखिक रूप से सुझाव दे सकेंगे।

गौरतलब है कि ऊर्जा निगम ने 2022-23 के लिए नई बिजली दरों में 16.95 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा था। इस प्रस्ताव का अध्ययन करने के बाद आयोग ने जन सुनवाई का कार्यक्रम जारी किया था। बुधवार को रुद्रपुर नगर निगम सभागार में जन सुनवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने नई बिजली दरें बढ़ाने का विरोध किया है। आयोग ने उपभोक्ताओं के सुझाव को दर्ज कर लिया है। अब कल यानी शुक्रवार को नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ में जिला पंचायत सभागार में जन सुनवाई होगी। इसके लिए आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला, सदस्य तकनीकी एमके जैन, सचिव नीरज सती, निदेशक प्रभात कुमार डिमरी, निदेशक रजनीश माथुर, दीपक पांडे, समेत आयोग की टीम पिथौरागढ़ पहुंच गई। सुबह 10:30 बजे से जिला पंचायत सभागार में शिविर आयोजित होगा। शिविर में सभी बिजली उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि महंगी बिजली को लेकर सुझाव और विरोध दर्ज करा सकते हैं।

27 फरवरी को श्रीनगर और एक मार्च को देहरादून में जन सुनवाई

आयोग कुमाऊं मंडल के बाद गढ़वाल में जन सुनवाई करेगा। इसके लिए 27 फरवरी को नगर पालिका श्रीनगर सभागार में जन सुनवाई होगी। जबकि एक मार्च को विद्युत नियामक आयोग देहरादून ऑफिस में जन सुनवाई होगी। जन सुनवाई में आम जनता, व्यवसायिक, औद्योगिक, किसान समेत सभी उपभोक्ता आपत्ति व सुझाव दे सकेंगे।

जन सुनवाई के बाद जारी होंगी नई दरें

जन सुनवाई के बाद आयोग मार्च के महीने में नई दरों को लेकर विचार मंथन करेगा। मार्च अंतिम सप्ताह में नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया जाएगा। जो एक अप्रैल 2023 से लागू हो जाएंगी। वर्ष 2022 में बिजली उपभोक्ताओं पर कई बार बढ़ी हुई बिजली दरों का भार पड़ा था। अप्रैल 2022 से लेकर साल में करीब चार बार बिजली दरों में विभिन्न कारणों से बढ़ोत्तरी हुई।

 

जन सुनवाई का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीसीएल के बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को लेकर सभी श्रेणी के उपभोक्ता अपनी आपत्ति के साथ ही सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं। सुनवाई के बाद नई दरों के प्रस्ताव को फाइनल कर नई दरों की घोषणा कर दी जाएगी।

एमके जैन, सदस्य विद्युत नियामक आयोग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button