उत्तराखंडप्रमोशनसरकार का फैसला
उत्तराखंड के 13 आईएएस अफसरों को सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, देखिए पूरा आदेश….

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने सीधी भर्ती से आईएएस और कुछ समय पूर्व पीसीएस से आईएएस बने 13 अफसरों को 2022 जाते जाते बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 13 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान की स्वीकृति दे दी है।
शासन ने 13 आईएएस अफसर के प्रमोशन किए हैं। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है। सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी किए गए आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान रू0 15,600-39,100 + ग्रेड पे रू० 7600/- (पे मैट्रिक्स विल-12) में उनके नामों के सम्मुख प्रोन्नति दिये जाने की राज्यपाल हर्ष स्वीकृति प्रदानल करते हैं। देखिए पूरा आदेश……..