देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने पौड़ी जिले के एक नशेड़ी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। जबकि महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार जिलों के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जवाब न देने पर उक्त सीएमओ पर भी कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
पौड़ी जिले के सतपुली में तैनात डॉक्टर शिव कुमार पर गत दिवस शराब के नशे में 108 कर्मियों और अन्य स्टाफ से अभद्रता करने के आरोप लगे। मामले में सीएमओ पौड़ी ने शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी। इस पर सचिव स्वास्थ्य आर डॉ राजेश कुमार ने उक्त डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, एक अन्य मामले में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए चेतावनी जारी कर दी है। सचिव ने जनपद देहरादून, उत्तरकाशी, पौडी और रूद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारियों को ये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के उच्चीकरण का काम किया जाना है। आगामी 23 दिसंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा रोजगार मेले के आयोजन में शिरकत कर इन वैलनेस सेंटर में नियुक्ति पाने वालों की कोई जानकारी अभी तक शासन स्तर पर प्राप्त नही हो सकी है। जबकि रोजगार मेले में 19 युवाओं को मेले में तैनाती के संबंध में मुख्यमंत्री स्तर से नियुक्ति पत्र दिया जाना है। ऐसे में सीएमओ स्तर पर घोर लापरवाही सामने आने पर सचिव ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।