
देहरादून। हरिद्वार में दो दिन पहले पौड़ी के युवक (सिडकुल) की हत्या की मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दूसरे समुदाय के एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ढ़ाई लाख का कर्ज न चुकाना पड़े, इसलिए आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव लोहे की टंकी में छिपा दिया। लाश ठिकाने लगाने के लिए आरोपी दो दिन तक मौका तलाशते रहे। लेकिन जब मौका नहीं मिला तो आरोपी लाश को ड्रम में छोड़ कमरा खाली कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को बुलंदशहर और दादरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 02 दिसम्बर को थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ईदगाह, चाँद कॉलोनी में किराये के मकान में लोहे की टंकी में एक अज्ञात शव मिला। इसकी सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी गण द्वारा मौका मुआयना किया गया। मौके से ही एसएसपी के दिशा निर्देश में घटना के अनावारण के लिए अलग-अलग पुलिस व सीईयू टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे में जानकारी करने पर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि मैंने किरायेदारो का सत्यापन नही किया था और मुझे किरायेदारो के नाम पते के बारे में भी कोई जानकारी नही है। मृतक की जेब से एनटीएल कम्पनी का एक कागज मिला था जिस आधार पर पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों से मृतक की शिनाख्त कराने पर ज्ञात हुआ मृतक नितिन भंण्डारी पुत्र ओम प्रकाश भंण्डारी निवासी पौड़ी गढ़वाल है। शिनाख्त के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी ली गई तथा उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर वादी विनोद प्रकाश भंण्डारी पुत्र जितेंद्र सिंह भंण्डारी निवासी ग्राम चौडिख थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 1141/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
हत्या के बाद जयपुर घूमने गए अपराधी
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के आधार पर अभियुक्त गणों के मोबाईल नम्बर मिले जिससे मोबाईल नम्बर की आई0डी0 बुलन्द शहर यूपी मिलने पर एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्द शहर के लिए रवाना किया गया। जिससे पता चला कि अभियुक्तगण घटना को अंजाम देने के पश्चात जयपुर ग्रेटर नोयडा, बुलन्द शहर, गाजियाबाद अलग-अलग शहरो में ठहरे हुए है।
27 नवम्बर को हुई थी हत्या
पुलिस टीम को मिली जानकारी के आधार पर उपरोक्त घटना 27 नवम्बर की रात्रि घटित कर 28 को शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी (लोहे का ड्रम) खरीदकर लाये। दिनांक- 29 को अभियुक्तगण किराये का मकान खाली करके अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्द शहर चले गये। पुलिस टीम को मिली जानकारी अनुसार महिन्द्रा पिकअप चालक द्वारा बताया गया कि मेरी महिन्द्रा पीकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्दशहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलट मोटर साईकिल में आये थे। जिसका नम्बर UK17S4986 है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बुलट मोटर साईकिल के नम्बर से नाम पता तस्दीक किया गया ।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा 4 दिसंबर को घटना में संलिप्त अभियुक्तगण गुलशन बेगम पत्नी जफर, विधि विवादित किशोर को बुलन्दशहर उप्र से नियमानुसार पकड़ा गया। जिनकी निशांदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर साईकिल UK17S4986 बरामद की गयी। अन्य पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0 को उनके किराये के कमरे कस्बा हल्दौनी, दादरी ग्रेटर नोयड़ा उ0प्र0 से दबोचा गया। जिनसे मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया।
धर्मनगरी को नही बनने देंगे अपराधनगरी:एसएसपी हरिद्वार
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल के युवक की सनसनीखेज हत्या कर अनाज के ड्रम में दो दिन तक घर में छुपा कर रखने वाले सभी चारों हत्यारे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। सभी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और दादरी से गिरफ्तारी किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कर्ज के ढाई लाख रुपए मृतक के न देने पड़े, इसलिए उसको घर बुलाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के 48 घंटे में हुआ खुलासा,4 लोग की हुई गिरफ्तारी जिसमे एक विधि विरुद्ध किशोर के साथ महिला भी शामिल।