उत्तराखंड एसटीएफ ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पकड़ी 12 लाख की स्मैक
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12 लाख कीमती स्मैक बरामद की गई। आरोपी कुमाऊं क्षेत्र में नशा के आदी लोगों तक यह स्मैक पहुंचाने की तैयारी में था। इससे पहले एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत राज्य स्तरीय एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) , एसटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में आज थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए किच्छा चैराहे से अभियुक्त बदन पाल पुत्र अजय पाल, निवासी खुनक, थाना बिनावर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई । गिरफ्तार ड्रग्स डीलर पूर्व में भी उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही। इस अभियान में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना किच्छा पुलिस का भी सहयोग लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र से काफी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर एसटीएफ टीम ने आज कार्रवाई करते हुए बदायूं के एक ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से व्यवसायिक मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है । उत्तराखंड एसटीएफ ड्रग्स डीलरों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई करती रहेगी, और ऐसे ड्रग्स डीलर जो पड़ोसी राज्यों से अपने घरों में बैठकर उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं उन्हें एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर ड्रग्स से कमाई उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।
यहां दें तस्करों की सूचना
एसटीएफ से संपर्क हेतु: 0135 – 2656202
9412029536
अभियुक्त का विवरण-
बदन पाल पुत्र अजय पाल, निवासी खुनक, थाना बिनावर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश। उम्र 28 वर्ष। बरामद माल का विवरण- करीब 120 ग्राम स्मैक बरामद।