देहरादून। सोशल मीडिया में स्कूल कक्ष में लैपटॉप पर गाना लगाकर महिला शिक्षकों का डांस वीडियो सोशल मीडिया में खूब वॉयरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन महिला शिक्षिका गढ़वाली गीत पर नृत्य करती दिख रही है। चमोली के जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यह स्कूल उनके जिले के देवल का है, जहां शिक्षिका नृत्य कर रही हैं। इस मामले का संज्ञान विभाग ने ले लिया है। हालांकि महिला शिक्षिका किस उपलक्ष्य में नृत्य कर रही है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
कसूत्रों का कहना है कि चमोली जनपद के देवल स्थित बीआरसी सेंटर तोलौर में इन दिनों एफएलएन के तहत शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान यह नृत्य शिक्षिकाओं ने किया होगा। हालांकि इस वीडियो की करंट न्यूज़ यूके पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार और नृत्य वाले स्कूल कक्ष में लगे ब्लैकबोर्ड में स्कूल का नाम साफ पढ़ा जा रहा है। बहरहाल सोशल मीडिया पर इन तीन महिला शिक्षिकाओं का वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देहरादून में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात महिला कर्मियों का रील वाला वीडियो भी खूब वॉयरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। अब देखना है कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करत है।