उत्तराखंडकाम की तारीफसम्मान

उत्तराखंड के 10 लोक कलाकारों को राष्ट्रीय संगीत नाटक कला अकादमी करेगी सम्मानित, इन कलाकारों को मिलेगा पुरस्कार

देहरादून। उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लोक कलाकारों की उम्दा प्रस्तुति एवं प्रतिभा पर राष्ट्रीय संगीत नाटक कला अकादमी दिल्ली ने सम्मान के लिए चयनित किये हैं। इनमें 4 कलाकारों को वन टाइम संगीत नाटक अमृत पुरस्कार, 4 को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार, दो को अन्य सम्मान दिया जाएगा। एक साथ संगीत और कला के क्षेत्र में 10 से ज्यादा कलाकारों को सम्मान मिलने पर राज्य वासियों ने गौरव की बात कही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी लोक कलाकारों को बधाई दी है।

राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी नई दिल्ली की सामान्य परिषद ने संगीत नाटक के लिए संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारंपरिक/लोक/जनजातीय संगीत/नृत्य/रंगमंच, कठपुतली कला के क्षेत्र से 128 कलाकारों का चयन पुरस्कार के लिए किया है। प्रदर्शन कला में समग्र योगदान/छात्रवृत्ति वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए अकादमी इन कलाकारों को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्रदान करेगी। उत्तराखंड से थियेटर पर काम कर रहे डॉ डीआर पुरोहित, राम लाल के अलावा अकादमी ने लोकसंस्कृति के योगदान के लिए उत्तराखंड के भैरव दत्त तिवारी, जगदीश ढौंडियाल और नारायण सिंह बिष्ट को यह सम्मान दिया है। जबकि, अल्मोड़ा निवासी जुगल किशोर पेटशाली को लोकसंस्कृति और समग्र योगदान के लिए पुरस्कृत किया है। इसी तरह संगीत नाटक अकादमी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार लोक संस्कृति और गायन के लिए वीरेंद्र सिंह राजपूत, लोकगायिका रेशमा शाह, पूरन सिंह और थिएटर, निर्देशन के लिए कुमार कैलाश को पुरस्कृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button