उत्तराखंड में सड़क पर लामबंद हुई कांग्रेस, अंकिता भंडारी हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराये जाने समेत राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस ने सचिवालय तक कूच किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है। यही कारण है कि अपराध की रफ्तार बढ़ने के साथ ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कहा कि अफसरशाही हावी होने से आम लोगों के जरूरी काम तक नहीं हो रहे हैं। सचिवालय कूच करते हुए कुछ नेता बैरिकेडिंग लांघ कर सचिवालय के गेट में धरने पर बैठ गए। जहां पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं को हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया और पुलिस लाइन ले।जाकर छोड़ा।
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश भर के कांग्रेसियों ने सचिवालय कूच किया सुबह बड़ी संख्या में प्रदेश भर के कांग्रेसी रेंजर्स ग्राउंड में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एकत्रित हुए और उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराये जाने सहित प्रदेश के अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर रेंजर्स ग्राउंड से दर्शनलाल चैक, राजपुर रोड कांग्रेस भवन होते हुए सचिवालय कूच किया। सुभाष रोड पर पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक दिया। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी होने वाले विधानसभा सत्र में भी प्रदेश की ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जायेगा। इसके लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी अभी से ही कर ली है।
इससे पूर्व रेजर्स ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि अब प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आर पार की लडाई लडी जायेगी। इस अवसर पर संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लम्बी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक सिंह नेगी, सुमित ह्रदयेश, फुरकान अहमद मुयूख मेहर मदन सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवान, हरक सिंह रावत, महेंद्र पाल, आदेश चौहान, दिनेश अग्रवाल, डा जीत राम, गोपाल राणा, वीरेंद्र जाति, ममता राकेश, समेत अन्य मौजूद रहे।