उत्तराखंड में कांग्रेस ने युवाओं को सौंपी जिला और महानगर की जिम्मेदारी, 17 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
देहरादून। उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सांगठनिक जिलों में 17 जिला और महानगर में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। अधिकांश जिलों में युवाओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई गई है। पहली बार एक विधायक को भी अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही पिथौरागढ़ में विधायक का चुनाव लड़ी अंजू लुंठी को भी अध्यक्ष बनाया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नवनियुक्त अध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश देते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपेक्षा की गई है। राज्य कांग्रेस में करन माहरा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद से सांगठनिक जिलों में नई कार्यकारिणी के गठन के कयास लगाए जा रहे थे। गत दिवस हाईकमान की हरी झंडी के बाद नवनियुक्ति कार्यकारी अध्यक्षों की सूची जारी की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो पार्टी की नीति-रीति को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूत करने का काम करें, ताकि पंचायत, लोकसभा और निकाय चुनाव में पार्टी परचम लहरा सके।
17 सांगठनिक जिलों में इनको मिली जिम्मेदारी
अल्मोड़ा भूपेंद्र सिंह भोज
-बागेश्वर भगत सिंह डसीला
डीडीहाट मनोहर टोलिया
-चमोली मुकेश नेगी
-पछुवादून लक्ष्मी अग्रवाल
-दून महानगर डॉ.जसविंदर गोगी
-हरिद्वार महानगर सतपाल ब्रह्मचारी
-हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी
-रुड़की ग्रामीण विरेन्द्र जाती
-नैनीताल राहुल छिमवाल
-पिथौरागढ़ अंजु लुंठी
-रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह सजवाण
-काशीपुर महानगर मुशर्रफ हुसैन
-रुद्रपुर महानगर सीपी शर्मा
-यूएसनगर हिमांशु गाबा
-उत्तरकाशी मनीष राणा
-पुरोला दिनेश चौहान