देहरादून। उत्तराखंड में आज दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कुमाऊं से लगे नेपाल में बताया गया। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई। भूकंप ठीक 7 बजकर 57 मिनट पर आया। इससे पहले 5.7 रिएक्टर स्केल का भूकंप भी दो दिन पहले उत्तराखंड में आ चुका है। इधर, भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों को दहशत में ला दिया है।
शनिवार को दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद सहित उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा पर था। उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। उत्तराखंड में देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोडा और चंपावत जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के बिजनौर और अन्य जिलों में भी झटके महसूस किये गए।उधर, 1991 का उत्तरकाशी का विनाशकारी भूकंप भी कुछ इसी तरह डराते डराते आया था। कई दिनों से हल्के झटकों के बाद बड़ा झटके ने तबाही मचा ली थी।