अपराधउत्तराखंडदेश-विदेश

उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर के साथ नेपाल में आया भूकंप, अब तक 6 की मौत, कई घरों में आई दरारें

देहरादून। भारत और नेपाल में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके आये। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई। भूकंप से नेपाल में कई घर जमींदोज हो गए। इससे 6 लोगों की मौत हो गई। अभी भूकंप से हुए नुकसान का सही आंकलन नहीं हो पाया। 24 घण्टे में भूकंप के दो बड़े झटकों ने लोगों को दहशत में ला दिया। इधर, भारत मे उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश,दिल्ली एनसीआर समेत 6 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भारत मे दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत (North India) में 8 नवंबर की देर रात 1.58 बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। एमआईडी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 10 किमी नीचे थी। वहीं, भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया। नेपाल में डेढ़ घंटे में दो झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप के कारण दोती जिले में एक घर गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है। कई घरों में दरारें उभर आई। नेपाल से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चंपावत आदि इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उधर, भूकंप के तेज झटके दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में भी महसूस किए गए।  नवबंर महीने में भूकंप की यह 10वीं घटना है। नवंबर की शुरुआत से लेकर अबतक दुनियामें भूकंप के झटके दस बार महसूस किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button