उत्तराखंडकानून को ठेंगा
देहरादून में उप खनिज भंडारण क्रय-विक्रय में मिली गंभीर अनियमितता, 8 लाइसेंस पर लगाई रोक
देहरादून। जनपद में उप खनिज भंडारण क्रय विक्रय में गंभीर अनियमित सामने आई है। अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बरनवाल ने जिला खान अधिकारी को 8 खनन लाइसेंसी के ई-रवन्ना पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की रिपोर्ट तलब की है। राजधानी देहरादून के डोईवाला, सहसपुर, प्रेमनगर, विकासनगर, कालसी, आईटी पार्क क्षेत्र में उप खनन भंडारण के क्रय विक्रय के लाइसेंस दिए गए हैं। लेकिन कुछ समय से खनन भंडारण के लाइसेंसी क्रय विक्रय में गंभीर अनियमित कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर अपर जिलाधिकारी डॉ बरनवाल ने 8 उप खनिज भंडारण लाइसेंसी के ई-रवन्ना पर रोक लगा दी है। देखिए पूरी सूची, इन लाइसेंसी के ई-रवन्ना पर रोक लगाई गई है………