उत्तराखंड में उपवा के दीपावली कार्यक्रम में चला पवनदीप राजन के गीतों का जादू

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के परिजनों को एकजुट व उनकी महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के दिशा में उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा सक्रिय स्तर पर सतत प्रयास किये जा रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस परिवार की महिलाएं हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा से अन्य पुलिस परिजनों व आम जनता के बीच प्रदर्शित कर रही हैं।
आज उपवा द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक और प्रयास करते हुए महिलाओं के लिए पुलिस लाइन में दीपावली कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम को राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला नाम दिया गया है। मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंची मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने रिवन काट कर मेले का शुभारंभ किया। इससे पहले उपवा ने मुख्यातिथि गीता धामी तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिसके उपरांत उनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मेले का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान गीता धामी द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की प्रशंसा करते हुए उनके उत्पादों को सुंदर व बहुत अच्छी क्वॉलिटी का बताया व उन सभी उत्पादों को अच्छे मार्केटिंग के जरिये जन साधारण के बीच पहुँचाये जाने की बात की। उनके द्वारा उत्पाद बनाने वाली महिलाओं व पुलिसकर्मियों से बातचीत की गई। मेले आयोजकों को मेले के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान पुलिस परिवार की अध्यक्षा डा अलकनंदा अशोक द्वारा मुख्य अतिथि गीता धामी को उपवा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
ऐपण शैली से बनाई रंगोली
उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक
ऐपण शैली की रंगोली को उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा गमछा, शाॅल व अन्य वस्त्रों में उकेरा गया है। मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा इस अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये शुभवस्त्र का उद्धघाटन किया गया। यह शुभवस्त्र उत्तराखण्ड के पुलिस परिवार को एक नयी पहचान देगा।
पवनदीप राजन के गीतों ने बांधा समां
वॉयस ऑफ इंडिया व इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की मधुर आवाज से सभी श्रोतागण झूम उठे। पवनदीप के गीतों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात तक पुलिस लाइन में जुटे रहे।
प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
दीपावली मेला कार्यक्रम में उपवा द्वारा शाम में पुलिस मार्डन स्कूल व सांस्कृतिक विभाग द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा सीबीएसई व आईसीएसई और उत्तराखण्ड बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा में तथा नीट एवं जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के बच्चों को पुरूस्कार वितरण किये गये। इसके साथ ही प्रदेश में संचालित कुल 05 पुलिस मार्डन स्कूल में से पुलिस मार्डन स्कूल 40 पी0ए0सी0 को बेस्ट पुलिस मार्डन स्कूल की ट्राफी से सम्मानित किया गया।