
देहरादून। एनआईएम के ट्रेनिंग कैम्प द्रोपदी के डांडा में बर्फ में दबे 7 और शवों को रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाया गया। जहां सभी शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। इधर, अभी बर्फ में दबे तीन शवों की जानकारी नहीं लग पाई है। मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू कार्य कुछ समय से प्रभावित चल रहा है। अभी भी बेस कैम्प से आगे (एबीसी) में रखे 15 और शवों को उत्तरकाशी तक पहुंचाने की चुनौती बनी हुई हैं। उधर, चार शव गत दिवस उत्तरकाशी लाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए थे।
उत्तरकाशी के द्रौपदी पर्वत के निकट बर्फीले तूफान में फंसे पर्वतारोही के रेस्क्यू अभियान आज भी जारी रहा। हालांकि कुछ समय मौसम खराब और बारिश से रेस्क्यू बीच बीच में प्रभावित चल रहा है। लेकिन आज 7 शवों को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड ले आया गया है। इन सभी 7 मृतक पर्वतारोही की पहचान भी हो गई है। आज लाये गए शवों में शुभम, सांगरी, दीपशिखा हाज़ारिका, सिद्धार्थ खंडूड़ी, टिल्लू, राहुल पंवार, नितेश दहिया, रवि कुमार शामिल हैं।उधर, मौसम खराब होने के कारण आज रेस्क्यू कार्य प्रभावित चल रहा है।